24 अगस्त 2013

शक्ल से ही बंदरिया लगती है

आदरणीय राजीव दीक्षित के इस वीडियो से नरेंद्र दाभोलकर की असलियत पता चलती है कि वह किस तरह ईसाई मिशनरियों से संचालित होकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को बदनाम कर रहा था । http://www.youtube.com/watch?v=qP5tY_IWc4s

ये जनाब 15 -20 साल से महाराष्ट्र मे अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति नाम की संस्था चलाते हैं । अमेरिका से आई funding से । इनको हिन्दू समाज के कार्यों में ही अंधश्रद्धा नजर आती थी । राजीव भाई इनको 1 बार अपने साथ सितारा से कराड़ जाने वाली सङक पर ले गए । वहाँ 1 गाँव है । उसमें 1 मजार है । इस्लाम को मानने वालों की मजार । वहाँ 1 फकीर बैठता है । लोग उसके बारे में कहते हैं । जो कोई इस फकीर के पास आता है । उसे वो ताबीज देता है । और फिर वो व्यक्ति रोड से करोड़पति बन जाता है । जो लंगड़ा है । वो चलने लग जाता है । जिसके मुँह में जुबान नहीं । वो बोलने लग जाता है । ऐसी चर्चा पूरे क्षेत्र में है । राजीव भाई ने नरेन्द्र दाभोलकर से पूछा - इसको आप क्या कहेंगे । ये अंधश्रद्धा है । या नहीं ?? 
तो नरेन्द्र दाभोलकर कहते हैं - हमारी समिति में ये काम करने का नहीं । मतलब ईसाईयत और इस्लाम वाले कुछ करें । उनसे नरेन्द्र दाभोलकर को कोई तकलीफ नहीं है । हिन्दू धर्म वाले कुछ करें । उसी को गालियाँ देना । उन्हीं के खिलाफ FIR करवाना । ये काम

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ( नरेन्द्रा दाभोलकर ) करते हैं ।
ये अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून अगर पास होता है । तो मंदिर में घंटी बजाना । अंधश्रद्धा माना जाएगा । मंदिर मे दीपक जलाना अंधश्रद्धा । भारत में बहुत साधू संत हैं । जो भिक्षा मांगकर अपना जीवन चलाते हैं । तो इस कानून के पास होते ही भिक्षा मांगने वाले और भिखारी
एक बराबर माने जाएंगे । क्योंकि इन मूर्खों को भिखारी और भिक्षा मांगने वाले का अन्तर नहीं मालूम । इस कानून के पास होने के बाद अगर मान लो आप किसी व्यक्ति के पास जाते हैं । वो आपके दुख दर्द दूर करता है । मान लो आपके पेट मे दर्द है । आप किसी आयुर्वेद का ज्ञान ( अधूरा...यहीं तक था )
हमारे भारत के वैदिक गणित के 17 सूत्र हैं । जो भी इसे सीख ले । वो कलकुलेटर या कम्प्युटर से भी ज़्यादा तेज़ हो जाता है । पर आज के जमाने में जो गणित हमारे भारत में पढ़ाया जाता है । वो अंग्रेजों के तरीके से सिखाते हैं । जो ज्यादातर सभी विद्यार्थी को बोरिंग लगता है । जबकि इसकी तुलना में हमारा वैदिक गणित बहुत ही रोचक है । हमारी शिक्षा पद्धति की यही खूबी रही है कि हम हर विषय को रसप्रद बनाकर हंसते खेलते बच्चों को सिखाते थे ।
http://www.youtube.com/watch?v=SA4TxGcgbLY

Facebook video page : https://www.facebook.com/RajivDixitVi...
Official website : http://www.rajivdixit.com/ 
http://www.rajivdixit.in/


साभार - Manish Kumar फ़ेसबुक
************
- छछूंदर 1 रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है ।
- 1 आदमी साल भर में औसतन 1460 सपने देखता है ।
- कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है ।
दरअसल वह सिर कटने से नहीं । भूख से मरता है ।
- गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को 1 साथ देख सकता है ।
- ऊंट की आंख में 3 पलकें होती हैं । जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं ।
- बिजली की कुर्सी का आविष्कार 1 दंत चिकित्सक ने किया था ।
- सूर्य धरती से 3  30  330 गुना बड़ा है ।

- हर साल लगभग 2500 बाएं हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओं व उपकरणों का उपयोग करने से मारे जाते हैं । जिन्हें दांए हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ।
- किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता ।
- दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं ।
- 1 वायलिन बनाने में लकड़ी के 70 विभिन्न आकार के टुकड़े लगते हैं ।
- आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है । वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से 5 गुना ज्यादा होता है ।
- जब कांच टूटता है । तो इसके टुकड़े 3000 मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं ।

- यदि कभी आप आइसलैण्ड जाएं । तो वहां कभी भी रेस्त्रां में बैरे को टिप न दें । ऐसा करना वहाँ अपमान समझा जाता है ।
- लास वेगास के जुआघरों में घड़ियां नहीं होती ।
- मनुष्य के शरीर में हर सेकेण्ड 15 मिलियन लाल रक्त कणिकाएं पैदा होतीं हैं । और मरती हैं ।
- अपनी गुफा से निकलते समय चमगादङ हमेशा बाईं तरफ को ही मुड़ते हैं ।
- जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपने कान साफ़ कर सकता है ।
- जापान के शहर टोकियो में, 50 मिनट से कम दूरी वाली यात्रा के लिए 1 साइकिल कार से ज्यादा तेज मानी जाती है ।
साभार masoom shaan फ़ेसबुक

************

मूर्ख in bmw at Petrol Pump - 5 रुपये का पेट्रोल डाल दो । 
पम्प वाला ( गुस्से में ) इतना सारा पेट्रोल डलवा के कहाँ जाना है ?
मूर्ख - जाना कहीं नहीं है पगले । हम तो ऐसे ही पैसे उङाते हैं ।
**********
दो लडकियां आमने सामने जब बात करती हैं ।
पहली - हाए..स्वीट हार्ट । दूसरी - हाई...मेरी शोना...आई मिस यू ।
..और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलती हैं ।
पहली - अरे वो 1 नंबर की नकचढ़ी है । घमंडी है ।
दूसरी - मैं तो उसे भाव ही नहीं देती । शक्ल से ही बंदरिया लगती है ।
जब 2 लड़के मूर्ख जब आमने सामने बात करते हैं ।
पहला - कैसा है कमीने । लाल शर्ट में तो पूरा ***या लग रहा है बे ।
दूसरा - अपने बाप से मजाक करता है साले ।
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं ।
पहला - मस्त बंदा है यार
दूसरा - खबरदार ! उसके बारे में कुछ गलत बोला तो । भाई है वो मेरा ।
साभार masoom shaan फ़ेसबुक
**********
There was a young girl named liss Bright
who could travel much faster than light
She departed one day
in an Einstein way
and came back on the previous night
अर्थात - 1 युवा लड़की । जिसका नाम मिस ब्राइट था । वह प्रकाश से भी अधिक वेग से यात्रा कर सकती थी । 1 दिन वह आइंस्टीन विधि से यात्रा पर निकली । और बीती रात्रि में वापस लौट आई ।
जार्ज गेमोव , पुस्तक - one two three infinity में
***********
वैदिक गणित सीखने के लिये भारती कृष्ण तीरथ जी की पुस्तक - Vedic Mathematics का लिंक
http://www.flipkart.com/vedic-mathematics-8120801644/p/itmdytehcpcjdhtb?pid=9788120801646&_l=j9Xfifej1tnSUjNow6B3Vw--&_r=8EIiwaUoH87BbdAmr+twIQ--&ref=faa51a98-9d38-4841-a76d-75e3a76df7bf 

http://www.dhoopchhaon.com/2012/01/vedic-mathematics-multiplication-using.html

कोई टिप्पणी नहीं: